वोटर आईडी क्या है?
भारतीय चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए यह कार्ड अत्यंत महत्वपूर्ण कार्ड है। इस कार्ड के बिना मतदान देना भारत में संभव नहीं है। क्योंकि यह कार्ड सिर्फ तभी बनती है जब भारत के कोई भी नागरिक 18 वर्ष की सीमा को पार कर लिया हो। यह Voter ID Card से सभी भारत के नागरिक अपने मनपसंद प्रतिनिधि को चुन सकते हैं। खास करके मतदान पहचान पत्र ‘‘मतदान’’ देने के लिए भारत सरकार के द्वारा बनाई गई दस्तावेज है। यह कार्ड के मिल जाने पर आप वोट देने के लिए पूरी तरह कानूनी तौर से योग्य माने जाते हैं। यह पहचान पत्र चुनाव आयोग द्वारा जारी किया जाता है।
इस कार्ड में एक यूनीक कोड हाेती है, जो किसी भी दूसरे व्यकिती के कार्ड से मैच नहीं करती है। वोटर आईडी कार्ड में आपका पूरा नाम, पता, जनम तिथि आदी डिटेल्स में लिखी रहती है। कार्ड में आपका पासपोर्ट साईज का फोटो भी रहती है, जिससे कि मतदान के समय आपको आसानी से पहचाना जा सके। ताकि कभी भी मतदान के समय कोई गलत व्यकित इसका इस्तेमाल ना कर सके।
वोटर आईडी क्यों जरूरी है?
1. पहचान पत्र: इसका प्रयोग पहचान पत्र के रूप में किया जाता है, खास करके जब आप मतदान के लिए जा रहे हों, तब इसका इस्तेमाल किया जाता है।
2. मतदान का अधिकार: यह कार्ड आपको मतदान की शक्ति प्रदान करती है।
3. चुनावी घोटालों की रोकथाम: इस कार्ड से चुनाव में होने वाले घोटाले को रोकने में काफी मद्द मिलती है।
4. सरकारी योजना का लाभ: बहुत सारे सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए वोटर आईडी कार्ड जरूरी कर दिया गया है।
मोबाइल से Voter Id कैसे Apply करें।
वोटर आईडी कार्ड को मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप निचले चरणों का पालन करें।
1. मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आप वोटर हेल्पलाईन एप्पलकेशन गूगल पले स्टोर से डाउनलोड करें। Click Here …
2. इसके बाद आपको इन एप्पस पर खाता खोल लेना है। यदि आपने पहले से खाता खोल रखी है तो साईन इन कर लें।
3. यहां पर आपको ‘‘Voter Registration’’ पर Click करना होगा। यहां पर क्लिक करते ही एक दूसरी विंडो खुल जायेगी।
4. यहां पर आपको ‘‘New Voter Registration (Form)’’ पर क्लिक करना होगा। यहां पर एक फार्म खुल जायेगी। जिसमें की आपसे नाम, पिता का नाम, पता, जन्म तिथि आदी भरने होंगे। इसके अलावा आपको इसकी Verification के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, लाईसेंस आदी कोई डॉक्यूमेंट की मांग की जायेगी। आपको इस डॉक्यूमेंट को अच्छे क्वालीटी में अपलोड करनी होगी। अंत में सभी कार्य पुरा हो जाने पर इसे सबमिट कर दें।
कूछ सप्ताह के बाद आपके वोटर आईडी कार्ड बन जायेगी।
5. अपने वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस चेक करने के लिए इस एप्पस के होम पेज में ‘‘EXPLORE’’ पर क्लिक करें और ‘‘Status of Application’’ में जायें। यहां पर आपको अपने वोटर आईडी कार्ड का स्टेटस दिखा देगा।
- मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनवायें। Click Here ...
- आरटीआई कैसे फाइल करें। Click Here …
- मानवाधिकार आयोग क्या है? Click Here …