आधार कार्ड क्या है?
Adhar Card भारत में 28 जनवरी 2009 को भारत में आया है। यह हर भारतीय को बनाना पड़ता है।
आधार कार्ड एक पहचान पत्र है जो भारतीय नागरिक को प्रदान किया जाता है। आधार कार्ड शारीरिक रूप से निश्चित और भारत के विधि के अनुसार दिया जाने वाले दस्तावेजों का प्रमाण पत्र है।
आधार कार्ड में आपकी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होती है, जैसे आपका नाम, पता, जन्मतिथि, लिंग और फोटो। इसके अलावा इसमें सबसे युनिक कोड 12 डिजीट का होता है, जो इसे अन्य सभी आधार कार्ड से अलग कराती है।
आधार कार्ड का उपयोग
आधार कार्ड का इस्तेमाल भारत के नागरिकों के द्वारा विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जाता है, जैसे कि बैंक खाता खोलना, सब्सिीडी लेना, सिम कार्ड प्राप्त करना, इनकम टैक्स रिटर्ण भरना, विभिन्न योजनाओं का लाभ लेना, वोटर आईडी प्राप्त करना, अन्य सरकारी और गैर सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड काफी महत्वपूर्ण दस्तावेज है।
आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें
आप निम्नलिखित चरणों का पालन करके आसानी से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-
1. आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाईट पर https://uidai.gov.in/ जाना होगा।
2. इसके बाद आपको ‘‘माय आधार’’ सेक्शन में जाना होगा। और यहां पर आपसे आधार संख्या और ओ टीपी (One-Time Password) दर्ज करके लॉग इन कर लिजिए।
3. ‘‘आधार कार्ड डाउनलोड’’ विक्लप चूनें: लॉग इन करने के बाद आपको ‘‘आधार कार्ड डाउनलोड’’ करने के लिए कहा जायेगा। तब इसे चुन लें।
4. आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपसे पुन: OTP दर्ज करने को बोला जायेगा, इसे डाल दें।
5. ओटीपी डालते ही आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जायेगी। यह आधार कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में होगी।
6. डायरेक्ट आधार कार्ड डाउनलोड लिंक:- Click Here …
आधार कार्ड को ओपेन कैसे करें
1. मोबाइल में आधार को खोलने के लिए आपके मोबाइल में पीडीएफ रीडर एप्लीकेशन होना जरूरी है। यदी आपके मोबाइल में यह एप्लीकेशन नहीं है तो इसे Google Play Store से डाउनलोड कर लें। Click Here …
2. इसके बाद जब आप ओपन करेंगे तो आपसे पासवर्ड पुछा जायेगा। पासवर्ड में आप अपने नाम का पहला 4 अक्षर कैपिटल में लिखें और अपना जन्म तिथि का साल दर्ज करें। जैसे- यदि किसी का नाम संजय कुमार है, और इसका जन्म तिथि 01/01/2000 है तो इसका पासवर्ड होगा- SANJ2000
नोट:- आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके आधार कार्ड को मोबाइल नम्बर से लिंक होना आवश्यक है। यदि आपका आधार कार्ड मोबाइल नम्बर से लिंक नहीं है तो आधार कार्ड डाउनलोड यहां से नहीं होगा।
1. Aadhar card download: आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें। Click Here …
2. Pan Card: मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं। how to apply pan card. Click Here …
3. Voter ID: वोटर आईडी मोबाइल से कैसे बनाएं। How to Create a Voter ID Card? Click Here …
4. Human Rights Commission of India: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के कार्य। Click Here …