Rashan card Bihar

Rashan card kaise banaye online bihar: राशन कार्ड बिहार ऑनलाइन अप्लाई

राशन कार्ड बिहार ऑनलाइन अप्लाई (Rashan card  Apply online bihar)

भारत में खाद्य उत्पादों की डिलीवरी को विनियमित करने के लिए उपयोग किया जाने वाला एक प्रकार का जना देश राशन कार्ड है। यह आर्थिक रूप से वंचितों और गरीबों को किफायती और स्वागत योग्य भोजन उपलब्ध कराने के लिए प्रदान किया जाता है। आप इस कार्ड के लिए ग्राम पंचायत या खाद्यान्न कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं जो आपके लिए सबसे सुविधाजनक है, जहां यह एक सरकारी अधिकारी द्वारा प्रदान किया जाता है। राशन कार्ड धारक इसका उपयोग राशन दुकानों पर किफायती राशन और अन्य आवश्यकताओं की खरीदारी के लिए कर सकते हैं। यह उन लोगों को वाणिज्य चैनलों के माध्यम से सामान खरीदने का मौका देने का प्रयास करता है जो गरीब हैं।

 

बिहार राशन कार्ड (Rashan card online Apply bihar) बनवाने की योग्यता

  • बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक पहले से राशन कार्ड धारी नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक गरीबी रेखा से निचे होने चाहिए।
  • आवेदक से पास तीन रूम से ज्यादा पक्का मकान नहीं होना चाहिए।
  • कोई भी लकजरी वसतुवें नहीं होनी चाहिए।
  • परिवार के किसी भी सदस्य की मासिक आय 10,000 रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए।

Rashan card Apply Online करने हेतु ये डॉक्‍युमेंट तैयार रखें।

  1. आधार कार्ड की परिवार के सभी सदस्य का फोटो कॉपी
  2. निवास प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी
  3. आय प्रमाण पत्र
  4. जाती प्रमाण पत्र
  5. बैंक अकाउंट पास बुक की फोटो कॉपी
  6. परिवार के सभी सदस्य का एक फोटो में संलग्नक होना चाहिए। – फैमिली फोटो
  7. इमेल आईडी
  8. मोबाइल नम्बर

Rashan card online Apply करने हेतु इस चरण का पालन करें।

    1. सबसे पहले आप Rashan card की विभाग की वेबसाइट पर जायें –  Click Here …

Rashan card Bihar

 

जब आप बिहार की खाद्य एवं उपभोक्ता की वेबसाइट के होम पेज में आ जाते हैं तो आपको https://epds.bihar.gov.in/ होम पेज के दाहिने साईड में Apply for Online Rc पर क्लिक करना होगा।

वहां क्लिक करने के बाद आप jan Parichay  की वेबसाइट में आ जाते हैं।

Rashan card

 

यहां पर आपको लॉगीन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद यदी आपने पहले से खाता खोल रखी है तो लॉगी इन कर लें। यदी आपने पहले कभी खाता नहीं खोली है तो साईन अप पर क्लिक करना होगा।

ध्‍यान रखें कि साईन अप करते समय आप सभी चिजें जैसे की मोबाइल नम्‍बर, इमेल आई डी, नाम आदी सभी चिजें सही-सही भरें। ताकि बाद में सुधार करने की आवश्‍यकता या फोरम रिजेक्‍ट ना हो।

Rashan card login page

 

  Rashan Card Apply करने के लिए सीधा इस लिंक करें। Click Here ...

Sucessful रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको राशन कार्ड अपलाई करने हेतु 4 स्टेट को पुरा करना होगा।

  1. Add Applicant Details: – जिसके नाम राशन कार्ड बना रहे हैं उसका डिटेल्‍स भरे।
  2. Add Member Details: – अपने परिवार के सभी मेंबर का डिटेल्‍स भरें।
  3. Upload Documents: – जो डॉक्‍युमेंट की मांग की जा रही है, वे सभी डॉक्‍युमेंट अपलोड करें।
  4. Final Submit: – सभी चिजें सही सही भरने और डॉक्‍युमेंट अपलोड करने के बाद सब मिट पर क्लिक कर दें।

फाईनल सब मिट होने के बाद आपको एक रिफरेंश नम्बर दिया जायेगा। इससे आप अपने एपलीकेशन का स्‍टेटस चेक कर सकते हैं।

इस एपलीकेशन को आपके  जिले के SDO के भेज दिया जाता है। एवं सभी चीजें सही होने पर आपके नाम से  आपके नाम से जारी कर दिया जाता है।

1. Aadhar card download: आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें। Click Here …
2. Pan Card: मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं। how to apply pan card. Click Here …
3. Voter ID: वोटर आईडी मोबाइल से कैसे बनाएं। How to Create a Voter ID Card? Click Here …

4. Human Rights Commission of India: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के कार्य। Click Here …

Over 2,000+ Readers
Get fresh content from anteshworld.com
anteshworld.com
Useful Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top