Pan card

Pan Card: मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं। how to apply pan card?

Pan Card क्या है और क्यों जरूरी है?

पैन कार्ड : परमानेंट अकाउंट नंबर,  Pan Card का युज बैंक में खाता खोलने, टैक्‍स भरने, लोन लेने आदी महत्वपूर्ण कार्यो को करने के लिए किया जाता है। इस कार्ड में कार्ड धारक का नाम, उसका पहचान व 10 अंकिय पैन कार्ड का नंबर शामिल रहता है। आज के समय में पैन कार्ड सभी भारतीयों के लिए होना अतिआवश्यक हो चुका है। क्योंकि पैन कार्ड के बिना कोई भी बैंक, लोन, या कुछ सरकारी काम होना में अर्चन आ सकती है।

 

मोबाइल से Pan Card apply कैसे करें

मोबाइल से Pan Card apply कैसे करें: मोबाइल से पैन कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जायें।

इस वेबसाइट में जाने के बाद आपके स्‍क्रीन पर एक फोरम खुल जायेगा। आपको इस फोरम को ठीक से भरना है।

 

  • Pan Card Application Type: यदि आप अपने लिए पैन कार्ड बनवा रहें हैं तो यहां पर New PAN- Indian Citizen (Form 49A) का चयन करें।

 

Pan card
pan card apply

डिप्रेशन से छुटकारा बिना दवाई का कैसे पाएं?  click Here …

  • Category- INDIVISUAL चुनें।

 

  • Title- अपना टाईटल चुनें। जैसे की श्री, श्रीमति, कुमारी।

 

  • Last Name / Surname- यहां पर आपको अपने नाम का टाईटल देनी है। जैसे यदि आपका नाम आशीष कुमार आनन्द है, तो आप यहां पर आनन्द लिखें।

 

  • First Name- आपके नाम का पहला अक्षर डालें। जैसे की आशीष कुमार आनन्द में पहला अक्षर आशीष है। तो यहां पर सिर्फ आशीष हीं लिखें।

 

  • Middle Name- आपके नाम का मिडिल नाम यहां डालना है। जैसे आशीष कुमार आनन्द में मिडिल नाम कुमार है। तो यहां कुमार डालें।

 

  • Date of Birth- अपना जन्म तिथि डालें।

 

  • Email ID- अपना वैलिड इमेल आईडी डालें क्योंकि आपका इसी इमेल आर्डडी पर वैरिफिकेशन कोड यानी ओ टीपी और पैन कार्ड से सम्‍बंधित जानकारी दी जायेगी। जैसे की पैन कार्ड का स्‍टेटस, रिजेक्‍ट, भेजने की तिथी आदी।

 

  • Mobile Number- अपना मोबाइल नम्बर डालें।

सबसे अंत में Captcha Code  कोड आयेगा। इसे भर लें।  और सब मिट पर क्लिक कर दें।

अब आपके मेल आईडी पर पैन कार्ड अपलाय करने का मेल इस तरह का आ जायेगा। 

‘‘Dear Sir/Madam,

We thank you for using online PAN application service of Protean eGov Technologies Limited (formerly NSDL e-Governance Infrastructure Limited).

You have successfully registered on our website for online PAN application. Your Token Number for this application is 012707****.’’

 

 

आपके पास इस तरह का पेज खूल जायेगा।

(जब आप इस फोरम को भरने के बाद आगे कॉन्‍टीन्‍यु करते हैं तब एक नया स्‍टेप फोरम ओपन होता है। जिसमें टोटल 5 स्‍टेप दिखाया जाता है। आपको सभी स्‍टेप को भर लेनी है।)

पैन कार्ड

फोरम को पुरी तरह से भरने के बाद आपको 107 रुपये का ऑनलाइन फीस देनी  होगी।

फिस जमा करने के बाद आपको आधार कार्ड को वैरिफाई करनी होगी। याद रखें ये तभी वैरिफाई होगी जब आपका आधार कार्ड मोबाइल नम्‍बर से लिंक है।

यदि आप अपने आधार कार्ड को मोबाइल नम्बर से लिंक नहीं कराया है तो उस स्थिति में आपको फिजिकली डॉक्‍युमेंट को कोरियर के माध्यम से इन्‍कम डिपार्टमेंट को भेजनी होगी। इसका एड्रेस आपको फोरम सबमिट करने के साथ मिल जायेगी।

 

जब आप फोरम के ए ओ कोड के सेक्‍शन में आते हैं तो आपको ए ओ कोड डिटेल डालनी पड़ती है। यदि आपको पता है तो भर दें।

यदी पता नहीं है तो for help on ao code select from the following में जाकर अपना स्‍टेट, जिला आदी चुनें। और नेकस्‍ट कर दें।

AO Code
Pan card

सबसे अंत के सेक्‍शन में आपको डॉक्‍युमेंट डिटेल्स आयेगा। इसे ठीक से देख लें यदि कहीं सुधारने की आवश्यकता हो तो सुधार दें।

नोट:

  • हमेशा फोरम को जल्दी जल्दी भरें। अन्यथा लॉग आउट हो जाने पर फिर से भरना होगा।

  • फोरम के सेक्‍शन को भरने के तुरंत बाद आप सेभ ड्राफट कर लें ताकि यदि आप स्‍पीड में नहीं भी भर पायें तो आगे जब आप लॉगिन करेंगे तो जो आपने भर रखा है, वह भरा हीं रहे।

  • यदि आपको पैन कार्ड से पहले से बना हुआ है तो दोबारा न बनायें अन्यथा फाइन किया जा सकता है।

 

आपके फोरम सब मिट करने के 10 के आस पास आपका पैन कार्ड आपके ईमेल आईडी और आपके द्वारा दिया गया पता पर फिजिकल पैन कार्ड कोरियर के माध्यम से पहुँचा दिया जाता है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के बारे में जानने के लिए। Click Here …

Over 2,000+ Readers
Get fresh content from anteshworld.com
anteshworld.com
Useful Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top