Human Rights

Human Rights Commission of India: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के कार्य

राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग के कार्य

  • Human Rights Commission of India, ऐसे अधिकारों से है, जो व्यक्ति को मनुष्य होने के कारण प्राप्त होता है। मानवाधिकार और मौलिक अधिकार में अंतर यह है कि मानवाधिकार समस्त मानव जाति को यह सुविधा प्राप्त है। जबकि मौलिक अधिकार सिर्फ देश की जनता को प्राप्त है।
  • राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को मानव जाती के मानवाधिकारों का प्रहरी कहा जाता है।

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के कार्य

  • जब भी कभी मानव जाती के अधिकारों का हनन होता है, या कानून मदद नहीं कर रहा हो, तब मानवाधिकार आयोग के संरक्षण में जाना पड़ता है। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और राज्य मानवाधिकार आयोग का यह कार्य है कि यदि किसी मानव के साथ उनके अधिकारों का हनन हुआ है तो उसे न्याय दिलाना। यह आयोग शिकायत करने की तिथि से एक महीने के अंदर नोटिस जारी करती है, और जो सही है उसे न्याय दिलाने की पहल करती है।

 

  • इस पोर्टल में इस तरह की शिकायत का निवारण किया जाता है:
  • पुलिस प्रशासन के संबंध में
  • कार्रवाई करने में असफलता
  • गैर कानूनी कैद
  • झूठे मामले में फंसाना
  • हिरासती हिंसा
  • अवैध गिरफ्तारी
  • अन्य पुलिस ज्यादतियाँ
  • हिरासती मौतें
  • मुठभेड़ में मौतें
  • कैदियों का उत्पीड़न : जेल दशाएं
  • अनु सूचित जातियों तथा अनु सूचित जनजातियों पर अत्याचार
  • बंधुआ मजदूरी, बाल मजदूरी
  • बाल विवाह
  • सांप्रदायिक हिंसा
  • दहेज के लिए हत्या अथवा इसका प्रयास; दहेज की मांग
  • अपहरण, बलात्कार एवं हत्या
  • महिलाओं का यौन उत्पीड़न तथा अपमान, महिलाओं का शोषण
  • अनको अन्य शिकायतें, जिन्हें वर्गीकृत नहीं किया जा सकता, पर विचार किया गया।

क्या आप डिप्रेशन से जुझ रहें हैं, जानिये इससे छुटकारा का उपाय। Click Here

ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करें

आप मानवाधिकार आयोग में किसी भी तरह से शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आप ऑनलाइन, ऑफलाईन या डाक के द्वारा भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

यदि आप ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं तो सबसे पहले आप को मानवाधिकार आयोग के ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर लॉगिन करना होगा।

आपको ऑफिसीयल वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद Lodge Complaint पर किल्‍क करें। 

सीधा मानवाधिकार की वेबसाईट पर जाने के लिये Click Here …

उसके बाद आप शिकायत (Lodge Complaint) करें पर क्लिक करना होगा। फोरम को भर दें और सब मिट कर दें।

मानवाधिकार आयोग की वेबसाईट

स्‍टेटस चेक करने के लिए यहांं क्लिक करें।  

यदि आपको मानवाधिकार आयोग में शिकायत करने के सम्‍बंध में कोई समस्या आ रही है तो आप हमसे बेझिझक सम्‍पर्क करें।

कॉन्‍टेक्‍ट अस का फोरम भरें और अपनी समस्या डिटेल्‍स में लिखें। मैं आपकी पुरी मदद करने की कोशिश करूंगा।

 

 

Over 2,000+ Readers
Get fresh content from anteshworld.com
anteshworld.com
Useful Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top