Pan Card को Aadhar Card से लिंक करना क्यों जरूरी है?
pan card aadhar card link कराना इसलिए जरूरी कर दिया गया ताकी टैक्स की चोरी को रोका जा सके, भारत में Pan Card और Aadhar Card दोनों बहुत ही जरूरी दस्तावेज है। यदि पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करा दिया जाता है तो टैक्स की चाेरी के साथ साथ काफी कालाबाजारी गतिविधि को रोका जा सकेगा।
pan card aadhar card link करने का आखिरी समय क्या है?
पैन कार्ड आधार कार्ड लिंक करने का आखिरी समय ३० जून २०२३ दिया गया है। जो समय समाप्त हो चुकी है। लेकिन अभी भी आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक किया जा सकता है। अब इसे लिंक करने के लिए जुलाई महीने में 1000 रुपये का चालान कटवाना होगा।
यदि आपने अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं कराया है तो वह अब अवैध घोषित हो जायेगा। यानी की कार्ड तो आपके पास रहेगा लेकिन वह किसी काम का नहीं रह जायेगा।
यदि आप जानना चाहते हैं की आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं। Click Here …
आपको सबसे पहले उपरि दिये गये लिंक पर क्लिक करना है। या आप आयकर विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट में जाना है, वहां जाकर Pan Card Aadhar Card लिंक का ऑपसन दिखाई देगा। वहां क्लिक करने के बाद आपसे पैन नम्बर, नाम आदी पुछे जायेंगे। सभी चिजें भरने के बाद सब मिट पर क्लिक कर दें। उसके बाद आपका पैन कार्ड आधार से लिंक है या नहीं वह भी दिखा देगा।
कैसे करें पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक
- सबसे पहले आपको आयकर विभाग ई-फाइलिंंग पोर्टल की वेबसाइट पर जाना है। Click Here …
- यहां पैन आधार कार्ड लिंक का ऑपसन दिखाई देगा, यहां आपको रजिस्टर पर क्लिक करना है।
- अपना पैन नम्बर डालें।
- अपना यूजर आईडी, पासवर्ड, डेट ऑफ बर्थ आदी डालने के बाद लॉग इन कर लें।
- अब नया पेज आ जायेगा, यहां पर आपको अपने पैन को आधार कार्ड से लिंक करा लेना का रिकवेस्ट कर देना है।
- इसके बाद आपके पास चालान का ऑपसन आ जायेगा। आपको चालान जमा कर देना है। इसके तुरंत बाद हीं आपको मैसेज के जरिए इसका सूचना दे दि जायेगी।
1. Aadhar card download: आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें। Click Here …
2. Pan Card: मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं। how to apply pan card. Click Here …
3. Voter ID: वोटर आईडी मोबाइल से कैसे बनाएं। How to Create a Voter ID Card? Click Here …
4. Human Rights Commission of India: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के कार्य। Click Here …
2 thoughts on “pan card aadhar card link: पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें?”
Very nice 👍
You are the best