RTI: ग्राम पंचायत के कामों की जानकारी कैसे प्राप्त करें।
यदी आप अपने पंचायत के किसी भी योजना की जानकारी का डिटेल्स लेना चाहते हैं, या आप अपने गांव के सड़क की मरम्त में लगे खर्चे को जानना चाहते हैं या फिर कोई भी ऐसे जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं जो आपके पंचायत से संबंधित हो। तो आप सुचना का अधिकार अधिनियम २००५ के तहत आवेदन कर सकते हैं। आप जो भी सवाल पुछेंगे उसका जवाब आपके पास ३० दिनों में प्रदान करा दिया जायेगा। RTI: ग्राम पंचायत के कामों की जानकारी, Gram Panchayat RTI application
आप आरटीआई ऑनलाईन या ऑफलाईन दोनों माध्यम से कर सकते हैं।
- आप आरटीआई २००५ के तहत एप्लीकेशन लिखकर सिधा अपने पंयाचत में दे सकते हैं।
लेकिन ये ज्यादा कारगर नहीं होगा क्योंकि हो सकता है की ऐसे आरटीआई करने पर वह आपके एप्लीकेशन का जवाब ना दे।
2. ऑफलाईन आरटीआई एप्लीकेशन देने का सबसे अच्छा और सुलभ उपाय यह भी है कि आप उसे पोस्ट ऑफिस जाकर अपने पंचायत के नाम पर मुखिया को भेज दें।
इसके लिए आप सबसे पहले एक सादे कागज लें।
उसमें आरटीआई २००५ के तहत एप्लीकेशन लिख लें। जिसमें कि नाम, पता, मोबाईल न. आदी सब सही सही भरे गये हो। साथ में 10 रूपये का स्टीकर लगाना जरूरी है, यदी आप बिपिल धारी नहीं हैं तो। यदी आप बिपिलधारी हैं तो साथ में BPL कार्ड का भी फोटो संलंगन कर दें।
बिपिलधारी होने की स्थिति में 10 रूपये का स्टीकर लगाना जरूरी नहीं है।
इतना करने के बाद आप उसे पोस्ट ऑफिस जाकर रजिस्टरी कर दें और उसका रिसिभींग रख लें ताकि भविष्य में काम आये।
3. इस से पहले हमलोगों ने ऑफलाईन के माध्यम से पंचायत के मुखिया को आरटीआई करने का प्रोसेस जाना। अब हमलोग सबसे आसान उपाय से जानेंगे कि ऑनलाईन आरटीआई ग्राम पंचायत के मुखिया को करने के नियम।
ऑनलाईन आरटीआई करने के लिए आप सबसे पहले सादे कागज या फिर पीडीएफ फाईल में अंग्रेजी या हींदी में टाईप कर लें। फिर उसे पीडीएफ फोर्म में सेभ कर लें।
- यदी आप बिहार से हैं तो आप बिहार का आरटीआई पोर्टल https://jaankari.bihar.gov.in/ इस वेबसाईट पर आ जायें।
- इसके बाद आपको अपालाई फोर आरटीआई पर क्लिक करना है।
- जैसे हीं आप अपलाई फोर आरटीआई पर क्लिक करते हैं। इस तरह का पेज खुल जायेगा। अब आपको सभी चिजें भर लेनी है।
- अंत में आपको सेभ एण्ड नेकस्ट में क्लिक करना है।
- फाईनल स्टेप में आपको पायमेंट के पेज में वेबसाईट लेके जायेगी। और आपको 10 रूपये का पेमेंट कर देना है।
- पेमेंट होने के बाद आपका आरटीआई हो चुकी है, और इसकी जानकारी आपको ईमेल और मैसेज के जरिये दे दिया जायेगा।
अपने आरटीआई का स्टेट्स चेक करने के लिए यहां क्लिक करें। – Click Here
क्या आप डिप्रेशन से जुझ रहें हैं, जानिये इस्से छुटकारा का उपाय। Click Here